पटमदा-बोड़ाम का प्रश्नपत्र पहुंचा धालभूमगढ़, लौटा

ट्रक को स्कॉट कर कोषागार ले आयी धालभूमगढ़ पुलिस... जमशेदपुर : 18 फरवरी से जिला समेत राज्य भर में शुरू हो रही मैट्रिक-इंटर परीक्षा का प्रश्नपत्र कोषागार में पहुंच चुका है. वहीं, कोलकाता से यहां आने के क्रम में प्रश्नपत्रों से लदा एक ट्रक धालभूमगढ़ में ही रुक गया. दरअसल, प्रश्नपत्रों के पैकेट पर धालभूम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 5:33 AM

ट्रक को स्कॉट कर कोषागार ले आयी धालभूमगढ़ पुलिस

जमशेदपुर : 18 फरवरी से जिला समेत राज्य भर में शुरू हो रही मैट्रिक-इंटर परीक्षा का प्रश्नपत्र कोषागार में पहुंच चुका है. वहीं, कोलकाता से यहां आने के क्रम में प्रश्नपत्रों से लदा एक ट्रक धालभूमगढ़ में ही रुक गया. दरअसल, प्रश्नपत्रों के पैकेट पर धालभूम लिखा था. हालांकि धालभूम लिखने का तात्पर्य धालभूम अनुमंडल था, लेकिन ट्रक चालक ने उसे धालभूमगढ़ समझ लिया और वह ट्रक लेकर स्थानीय थाना पहुंच गया था. इसके बाद जिले को सूचना दी गयी कि धालभूमगढ़ का प्रश्नपत्र
वहां पहुंच गया है, लेकिन धालभूमगढ़ थाना प्रभारी ने पैकेट को देखा, तो उस पर पटमदा (धालभूम) लिखा था. ऐसा लिखने की वजह यह है कि पटमदा प्रखंड धालभूम अनुमंडल के अंतर्गत है. स्पष्ट होने के बाद पुलिस स्कॉट कर ट्रक को शहर स्थित कोषागार पहुंचायी. दूसरी ओर जिला शिक्षा पदाधिकारी आरकेपी सिंह ने कोषागार पहुंच कर प्रश्नपत्रों को रखे जाने का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सोमवार को दंडाधिकारियों की देखरेख में पटमदा व बोड़ाम भेजा जायेगा.