एमजीएम. 68 नर्स क्वार्टर पर काबिज कर्मचारियों में कई नेता भी शामिल, कब्जाधारियों से वसूली जायेगी क्षतिपूर्ति

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के 68 नर्स क्वार्टर पर अवैध रूप कब्जा जमाये लोगों से प्रबंधन क्षतिपूर्ति वसूली करेगा. नर्स क्वार्टर पर अवैध रूप से कब्जा जमाने वालों में अधिकांश नेता है जो स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कर्मचारी संघों से जुड़े हुए है. ... बताया जाता है कि यह कब्जा पूर्व के अधीक्षकों स्व. डॉ एसएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 8:15 AM
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के 68 नर्स क्वार्टर पर अवैध रूप कब्जा जमाये लोगों से प्रबंधन क्षतिपूर्ति वसूली करेगा. नर्स क्वार्टर पर अवैध रूप से कब्जा जमाने वालों में अधिकांश नेता है जो स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कर्मचारी संघों से जुड़े हुए है.

बताया जाता है कि यह कब्जा पूर्व के अधीक्षकों स्व. डॉ एसएस प्रसाद, डॉ एसके चौधरी व डॉ आरवाइ चौधरी के कार्यकाल में किये गये. वर्षों से यह कब्जा बरकरार है. हालांकि क्वार्टर को अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए एमजीएम प्रबंधन ने एसडीओ से पत्राचार किया है एवं कब्जा धारियों को लगातार नोटिस भेज रहा है, लेकिन अवैध कब्जा हटाने में अब तक सफलता नहीं मिली.

डीसी को भेजा गया पत्र
अस्पताल प्रबंधन ने अनाधिकृत रूप से कब्जा करने वाले कर्मचारियों से क्षतिपूर्ति वसूली की कार्रवाई शुरू की है. इसके लिए उपायुक्त, एसडीओ व भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से पत्राचार किया जा रहा है.