टाटा मोटर्स : सेफ्टी को लेकर रूट व स्टॉप में बदलाव के बाद बहिष्कार जारी, बसों में सीटें खाली, पार्किंग में जगह नहीं

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी परिसर में सेफ्टी को लेकर बसों के रूट और स्टॉप में किये गये बदलाव से कर्मचारियों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है. मंगलवार को भी 60 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारियों ने सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बस सेवा का बहिष्कार किया तथा अपने वाहन से ड्यूटी आये. कर्मचारियों का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 8:20 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी परिसर में सेफ्टी को लेकर बसों के रूट और स्टॉप में किये गये बदलाव से कर्मचारियों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है. मंगलवार को भी 60 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारियों ने सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बस सेवा का बहिष्कार किया तथा अपने वाहन से ड्यूटी आये. कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन ने बदलाव के पहले ट्रायल नहीं किया. सीधे फैसले को लागू कर दिया गया जिसके कारण परेशानी हो रही है.इधर, बस कमेटी में शामिल यूनियन के दो नेताओं के हटाने के साथ- साथ पूरी कमेटी को बदलने की मांग उठने लगी है.
फाइनल में बना बस प्वाइंट : मंगलवार की सुबह से फाइनल डिवीजन में बस प्वाइंट बना देने से बसों का परिचालन शुरू तो हो गया है,लेकिन समस्या और बढ़ने की बात चालक कहने लगे हैं. बस कर्मियों का कहना है कि सीटीआर से एक्सल मोड़, फर्स्ट एंड, प्लांट थ्री, इआरसी से बसें फाइनल डिवीजन जा रही हैं. फिर फाइनल से सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बसें घूमकर वापस इआरसी आ रही है. इसके बाद बसें वर्ल्ड ट्रक, फोर्ज, लोको ट्रासंपोर्ट, 5000, प्लांट वन होकर कंपनी से बाहर निकल रही है. फाइनल जाकर फिर आने से समय लग रहा है.
स्टैंड में जगह नहीं, सड़क पर पार्किंग
कंपनी के बाहर स्थित पार्किंग में मंगलवार को भी हजारों वाहन पार्क हुए. पार्किंग में जगह नहीं पर सड़क के किनारे भी वाहन पार्क करना पड़ा. वाहनों की कतार कंपनी के कैंटीन गेट से टाटा कमिंस के गेट से पहले तक पहुंच गयी थी. कैंटीन गेट से लेबर ब्यूरो तक जाने वाले मार्ग पर भी दो पहिया वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. छुट्टी के बाद मच रही अफरा-तफरी : छुट्टी के बाद सीटीआर में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. बसों से आने वाले कर्मचारियों को प्रतिदिन वापसी में लेट हो रही है. मंगलवार को दोपहर 2: 45 बजे पहली बस निकली. टेल्कॉन गेट से होकर नामदा गोलमुरी बस्ती के जाने वाले कर्मी दोपहर 3:10 बजे अपने घर पहुंचे.