सहिया को 10 तक घरों में शौचालय बनाने का निर्देश

जमशेदपुर. जिले में सभी सहिया को 10 तारीख तक अपने-अपने घरों में शौचालय बनाने का निर्देश सिविल सर्जन डॉक्टर एस के झा ने दिया है. इसको लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन ऑफिस में प्रखंड के सभी प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की सहिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 8:31 AM
जमशेदपुर. जिले में सभी सहिया को 10 तारीख तक अपने-अपने घरों में शौचालय बनाने का निर्देश सिविल सर्जन डॉक्टर एस के झा ने दिया है. इसको लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन ऑफिस में प्रखंड के सभी प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की सहिया को प्रेरित करें, ताकि वे लोग जल्द से जल्द अपने घरों में शौचालय बनवाने का काम करें. इसके साथ ही जिला प्रमुख, पार्षद सहित अन्य पदाधिकारियों को सहिया व एएनएम का नाम, मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.

जिससे अगर जरूरत हो तो उससे बात किया जा सके. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि उन्होंने सभी केंद्र प्रभारियों को कहा कि उनके यहां अगर कोई कोर्ट से संंबंधित, आरटीआइ से संबंधित या कोई भी अन्य मामला लंबित है, तो उसको जल्द से जल्द पूरा करें. वहीं डुमरिया में सबसे कम टीकाकरण किया गया, जिसको लेकर सभी को टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. बैठक में सिविल सर्जन के अलावे एसीएमओ डॉ विभा शरण, डॉ महेश्वर प्रसाद, डॉ साहिर पाल सहित सभी केंद्र प्रभारी व सिविल सर्जन ऑफिस के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

कई प्रखंड के लोगों को अभी तक नहीं मिली मच्छरदानी : सिविल सर्जन ने बैठक में मच्छरदानी वितरण की भी जानकारी ली. जिसमें पता चला कि मुसाबनी, डुमरिया समेत कई प्रखंडों में अभी तक मच्छरदानी का वितरण नहीं किया गया है. राज्य सरकार द्वारा जिले में 76 हजार मच्छदानी वितरण के लिए दिये गये हैं.
सभी प्रसव केंद्र को अपडेट करने का आदेश : सिविल सर्जन ने बैठक में उपस्थित सभी केंद्र प्रभारियों से जल्द से जल्द प्रसव केंद्रों को ठीक करने का आदेश दिया है. साथ ही दवा सहित अन्य सविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है.