सप्लाई में गड़बड़ी की तो जायेंगे जेल
जमशेदपुर. जिले के सरकारी स्कूलों में गणतंत्र दिवस के बाद बच्चों को जमीन पर बैठना न पड़े, इसके लिए सरकार ने सभी डीएसइ को स्कूलों में बेंच-डेस्क की शत-प्रतिशत सप्लाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. पूर्वी सिंहभूम के डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने जांच में पाया है कि पटमदा व बोड़ाम में बेंच-डेस्क की […]
जमशेदपुर. जिले के सरकारी स्कूलों में गणतंत्र दिवस के बाद बच्चों को जमीन पर बैठना न पड़े, इसके लिए सरकार ने सभी डीएसइ को स्कूलों में बेंच-डेस्क की शत-प्रतिशत सप्लाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.
पूर्वी सिंहभूम के डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने जांच में पाया है कि पटमदा व बोड़ाम में बेंच-डेस्क की सप्लाई पूजा इंटरप्राइजेज नाम की एजेंसी कर रही है, लेकिन जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय में जो सूची सप्लायरों ने जमा की है, उसमें उक्त फर्म का नाम नहीं है. एक ही फर्म को ज्यादातर स्कूलों द्वारा अॉर्डर दिये जाने से समय पर सप्लाइ नहीं हो रही है. स्कूलों के शिक्षकों को कहा गया है कि वे उक्त फर्म का या तो अॉडर्र रद्द करें, या गुणवत्ता पूर्ण बेंच डेस्क की सप्लाइ करें. उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा 26 जनवरी तक टारगेट पूरा किया जायेगा.
आदेश नहीं मानने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के साथ ही गुणवत्ता में समझौता करने वालों पर एफआइआर दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय टीम द्वारा क्वालिटी चेक के बाद ही निश्चित होगा कि बेंच-डेस्क की आपूर्ति सही तरीके से हुई. उक्त सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर भुगतान रोका जायेगा.
