राहत: टाटा स्टील के आवेदन को श्रम सचिव ने किया खारिज, कहा बंद नहीं कर सकते टायों
जमशेदपुर: टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स के कर्मचारियों को श्रम सचिव के निर्णय से थोड़ी राहत मिली है. श्रम सचिव ने टाटा स्टील द्वारा कंपनी को क्लोजर करने के लिए दिये गये आवेदन को खारिज करते हुए कंपनी को सामान्य तौर पर संचालित करने का आदेश दिया है. टाटा स्टील की ओर से […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टायो रोल्स के कर्मचारियों को श्रम सचिव के निर्णय से थोड़ी राहत मिली है. श्रम सचिव ने टाटा स्टील द्वारा कंपनी को क्लोजर करने के लिए दिये गये आवेदन को खारिज करते हुए कंपनी को सामान्य तौर पर संचालित करने का आदेश दिया है. टाटा स्टील की ओर से क्लोजर को लेकर प्रक्रिया के तहत मंजूरी के लिए श्रम सचिव के पास आवेदन दिया गया था.
इस आवेदन पर आपत्ति जताते हुए टायो संघर्ष समिति के लोगों ने विरोध किया था. इसके बाद मैनजेमेंट और मजदूरों के दोनों पक्षों को लेकर चार बार सुनवाई श्रम सचिव ने अपने रांची स्थित कार्यालय में की थी. इसके बाद शनिवार को श्रम सचिव ने इसको लेकर टाटा स्टील द्वारा दिये गये आवेदन .
यह मजदूरों की जीत
चलती कंपनी को बंद कर मजदूरों को बेदखल करना गलत कदम था. इसका मजदूरों ने ही विरोध किया था. यह मजदूरों की जीत है. कंपनी को किसी भी हाल में बंद नहीं होने दिया जायेगा, इसके लिए हम हर स्तर पर संघर्ष करेंगे.
-एसएन सिंह, टायो संघर्ष समिति
