व्यवसायी छह दिन से गायब

धतकीडीह व्यवसायी की पत्नी ने बिष्टुपुर थाना में पति के गायब होने की दी सूचना जमशेदपुर : बिष्टुपुर थानांतर्गत धतकीडीह ए-ब्लॉक के मरजन टावर निवासी मो रब्बुल 20 अक्तूबर से लापता हैं. वे अपने घर से सुबह 11.30 बजे काम के सिलसिले में निकले थे. छह दिन बीत जाने के बाद भी अब तक वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 8:21 AM
धतकीडीह
व्यवसायी की पत्नी ने बिष्टुपुर थाना में पति के गायब होने की दी सूचना
जमशेदपुर : बिष्टुपुर थानांतर्गत धतकीडीह ए-ब्लॉक के मरजन टावर निवासी मो रब्बुल 20 अक्तूबर से लापता हैं.
वे अपने घर से सुबह 11.30 बजे काम के सिलसिले में निकले थे. छह दिन बीत जाने के बाद भी अब तक वापस घर नहीं लौटे. रब्बुल पेशे से जमीन व्यवसायी हैं. रब्बुल के लापता होने के संबंध में उनकी पत्नी सुलताना परवीन ने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. सुलताना ने बताया कि उसके पति रब्बुल जीमन की खरीद-बिक्री का काम करते है. 20 अक्तूबर को करीब 11.30 बजे उन्हें बुलाने के लिए कोई व्यक्ति आया था.
उस व्यक्ति की गाड़ी पर बैठ कर वे घर से निकले थे. जब वे पूरी रात घर नहीं लौटे, तो सुलताना ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया, लेकिन उसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. मोबाइल और गाड़ी छोड़ कर निकले. पत्नी सुलताना ने बताया कि 20 अक्तूबर को घर से निकलने के दौरान रब्बुल ने अपना फोन और स्कूटी छोड़ दिया था. फोन घर में होने के कारण उनसे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रही है.