मानगो जन संवाद. जमीन माफिया पुलिस पर हावी
जमशेदपुर: डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में आयोजित जन संवाद में मंत्री सरयू राय ने जमीन माफिया, शराब माफिया अौर पुलिस की कार्यशैली को जनता के सामने रखा. श्री राय ने बताया कि एक अपराधी जमीन हड़पने के लिए मानगो में बुजुर्ग महिला को जमीन खाली करने के लिए डरा-धमका रहा है. महिला थाने जा […]
उसकी जानकारी उन्होंने डीजीपी अौर एसएसपी को दी अौर बताया कि स्थिति विस्फोटक है. गोली चालन में नाम आता है पुलिस पकड़ कर ले जाती है. पुलिस को अपराध जगत की खबर मुखबिर से मिलती है. दो-तीन साल मुखबिरी करने के बाद वह अपराधी हो जाता है अौर अत्याचार करता है. मुखबिर गलत रास्ते में जा रहा है, तो उस पर कार्रवाई करने के लिए एसएसपी को कहा है. सरकार खुफिया काम के लिए पैसे देती है, लेकिन लगता है कि पैसे का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है. मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में शराब बिकने की शिकायत मिलती है, वह पुलिस को बताते हैं, तो पुलिस बोलती है कि सुबूत नहीं मिलता है. शराब के खिलाफ आंदोलन चलाने वालों को केस में फंसा दिया गया. महिला एसएचजी गांव में शराबबंदी का अभियान चला रही है. हर कोई नायक नहीं हो सकता है, शासन की यह जिम्मेवारी है. उन्होंने सरकारी जमीन की अवैध खरीद-बिक्री नहीं हो इसके लिए बोर्ड लगाने कहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन को रजिस्ट्री विभाग अपने कब्जे में क्यों नहीं ले लेता है. श्री राय ने कहा कि थाने में काम करने वाले मुंशी, सिपाही स्तर के लोगों की सांठगांठ होती है, जो सूचना दे देते हैं. उन्होंने पांच छह लोगों का नाम चिह्नित कर डीसी को दिया है अौर कहा है कि किसी नेता के साथ वह दिखते हैं तो उन्हें हिदायत दे दें. बच्चों के अपराध की अोर आकर्षित होने के मुद्दे पर श्री राय ने कहा कि अपराधियों का 40-45 के उम्र के बाद क्या हश्र होता है यह भी दिखायें. शराब, जमीन, बेचवा रहे हैं उसके आर्थिक स्रोत पर प्रहार करें.
