10 लाख का गांजा जब्त गाड़ी छोड़ चालक फरार
जमशेदपुर: ओड़िशा से झारखंड के रास्ते कार से बिहार और यूपी ले जाया जा रहा 50 बंडल गांजा सुंदरनगर पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी कीमत दस लाख रुपये है. पुलिस को देख सुंदरनगर चौक से कुछ दूरी पर गांजा लदी कार खड़ी कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने कोरला गाड़ी (डब्ल्यू02टी-0307) को जब्त […]
जमशेदपुर: ओड़िशा से झारखंड के रास्ते कार से बिहार और यूपी ले जाया जा रहा 50 बंडल गांजा सुंदरनगर पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी कीमत दस लाख रुपये है. पुलिस को देख सुंदरनगर चौक से कुछ दूरी पर गांजा लदी कार खड़ी कर चालक फरार हो गया. पुलिस ने कोरला गाड़ी (डब्ल्यू02टी-0307) को जब्त कर लिया है. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि ओड़िशा पुलिस गांजा ले जा रही कार का पीछा करते शहर की तरफ आ रही थी.
इसके बाद ओड़िशा पुलिस ने जिला पुलिस से संपर्क साधा. इसके बाद सुंदरनगर चौक पर चेकिंग शुरू की गयी गयी. पुलिस को देख चालक कार को जादूगोड़ा की तरफ लेकर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह कार छोड़कर गांव की तरफ भाग गया.
कार का पीछा करने में सीआइडी और एनसीबी के पदाधिकारी भी शामिल थे. संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी एम अर्शी तथा सुंदरनगर थाना प्रभारी दिलीप यादव भी मौजूद थे. मालूम हो कि पूर्व में भी बागबेड़ा पुलिस ने दो बार ओड़िशा से बिहार ले जाने के क्रम में भारी मात्रा में गांजा पकड़ा था. मानगो बस स्टैंड में भी दो बार गांजा बरामद किया गया था.
