हेलमेट के बिना गयी जान
गम्हरिया: कांड्रा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बिलू लोहरा (30 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है. ... मृतक मूल रूप से रांची जिले के राहे थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जो गम्हरिया स्थित सालडीह में किराये के […]
गम्हरिया: कांड्रा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बिलू लोहरा (30 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है.
मृतक मूल रूप से रांची जिले के राहे थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जो गम्हरिया स्थित सालडीह में किराये के मकान पर रहकर मजदूरी करता था. बुधवार को वह अपने चार वर्षीय पुत्र करण लोहरा के साथ राहे स्थित अपने घर जा रहा था. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल ले गयी. लोगों का कहना था कि बिलू हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा होता, तो शायद उसकी जान बच जाती.
पुत्र के साथ जा रहा था अपने गांव
जानकारी के अनुसार बिलू अपना पुत्र को लेकर बाइक से गांव जा रहा था. रघुनाथपुर गांव के समीप स्थित पुलिया के पास पीछे से तेज गति में जा रही अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया. इससे वह सड़क पर जा गिरा. वहीं उसका पुत्र भी सड़क किनारे गिर गया. उक्त घटना में युवक के िसर को छोड़ अन्य कहीं भी चोट नहीं लगी. इसकी वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
