घर से चंद कदम दूर गई अस्मिता को मौत ने झपट लिया, मां गंभीर

दुर्घटना के बाद फुफू के साथ बाहर फेंकायी लक्ष्मी, लेकिन बस में जल गयी डेढ़ साल की बेटी... जमशेदपुर : बलजोड़ी की रहने वाली लक्ष्मी गगराई की तो जान बच गयी, लेकिन उसकी डेढ़ साल की बेटी अस्मिता की बस के अंदर जलने से मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी को टीएमएच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 5:02 AM

दुर्घटना के बाद फुफू के साथ बाहर फेंकायी लक्ष्मी, लेकिन बस में जल गयी डेढ़ साल की बेटी

जमशेदपुर : बलजोड़ी की रहने वाली लक्ष्मी गगराई की तो जान बच गयी, लेकिन उसकी डेढ़ साल की बेटी अस्मिता की बस के अंदर जलने से मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. तीन बेटों के बाद पैदा हुई बेटी की मौत से लक्ष्मी अौर उसके पति मथुरा गगराई सदमे में हैं. लक्ष्मी बार-बार अपनी बेटी के बारे में पूछ रही है.
लक्ष्मी ने बताया कि वह अपनी फुफू विमला गगराई अौर छह माह की बेटी ( जन्म 19 फरवरी 2015) के साथ बालाजुड़ी से तमन्ना बस पर सवार होकर ब्रेन का इलाज कराने के लिए हाटगम्हरिया अस्पताल जा रही थी. वह, उसकी फुफू बस के ड्राइवर के नजदीक बायीं वाली सीट पर बैठे थे अौर बेटी उसकी गोद में थी. अचानक बस में टक्कर हुई अौर वह फूफू के साथ बस से बाहर फेंका गयी. इस दौरान गोद की बच्ची हाथ से छूट कर बस के अंदर रह गयी.
बाहर फेंकाने के कारण उसे अौर फुफू को सिर में चोट लगी है अौर हाथ-पैर की हड्डी टूट गयी है, जबकि बेटी की बस के अंदर जल कर मौत हो गयी. लक्ष्मी अौर मथुरा ने बताया कि उसके एक नौ साल का, दूसरा पांच साल का तथा तीसरा दो साल का बेटा है, तीनों बेटों के बाद यह बेटी हुई थी जिसे भगवान ने छीन लिया.