गम्हरिया प्रखंड श्रेष्ठ पंचायतों में नामित

गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के पंचायत समिति को राज्य के श्रेष्ठ समिति के रूप में नामित किया गया है. इसको लेकर शनिवार को पंचायत राज्य निदेशालय की ओर से पंचायत सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन योजना 2013-14 के तहत दो सदस्यीय दल ने गम्हरिया प्रखंड का दौरा कर पंचायत समिति के कार्यो से संबंधित जांच किया. टीम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 9:54 AM

गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के पंचायत समिति को राज्य के श्रेष्ठ समिति के रूप में नामित किया गया है. इसको लेकर शनिवार को पंचायत राज्य निदेशालय की ओर से पंचायत सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन योजना 2013-14 के तहत दो सदस्यीय दल ने गम्हरिया प्रखंड का दौरा कर पंचायत समिति के कार्यो से संबंधित जांच किया. टीम में केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र रांची के व्याख्याता प्रेमतोश चौबे व पूर्व व्याख्याता एनके सिंह शामिल थे.

249 में छह का चयन
श्री चौबे ने बताया कि पूरे राज्य के 249 प्रखंडों में से कुल छह प्रखंडों को श्रेष्ठ पंचायत समिति के रूप में नामित किया गया है.

दो समिति होंगे पुरस्कृत
श्री चौबे के अनुसार छह में से दो प्रखंडों को श्रेष्ठ प्रखंड के रूप में चयनीत किया जायेगा, जिसे दिल्ली सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा.