टाटा स्टील के सर्विसेज डिवीजन होंगे आउटसोर्स

प्रबंधन ने तैयार किया खाका, सरप्लस पूल में रखे जायेंगे कर्मी जमशेदपुर : टाटा स्टील के सभी सर्विसेज डिवीजन (वैसे विभाग, जो सीधे तौर पर प्रोडक्शन से जुड़े नहीं है) को आउटसोर्स किये जाने की तैयारी है. इसे लेेकर प्रबंधन कागजी तैयारी कर चुका है. इन विभागों के कर्मचारियों को भी आउटसोर्स कर दिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 9:18 AM
प्रबंधन ने तैयार किया खाका, सरप्लस पूल में रखे जायेंगे कर्मी
जमशेदपुर : टाटा स्टील के सभी सर्विसेज डिवीजन (वैसे विभाग, जो सीधे तौर पर प्रोडक्शन से जुड़े नहीं है) को आउटसोर्स किये जाने की तैयारी है. इसे लेेकर प्रबंधन कागजी तैयारी कर चुका है.
इन विभागों के कर्मचारियों को भी आउटसोर्स कर दिया जायेगा. आउटसोर्स होने वाले विभागों के कर्मचारियों को सरप्लस पूल में रखा जायेगा और जरूरत पड़ी तो उन्हें इएसएस भी दिया जा सकता है. सर्विसेज विभागों में वैसे विभाग शामिल है, जो प्रोडक्शन के अलावा सिर्फ विभिन्न विभागों को सर्विस प्रदान करते हैं या फिर लॉजिस्टिक का काम देखते हैं.
ऐसे विभागों में तीन सौ से अधिक कर्मचारी है. उच्चस्तरीय मैनेजमेंट ने यूनियन के साथ वेज रिवीजन समझौता वार्ता में कुछ बिंदुओं को साफ भी कर दिया था. हालांकि यूनियन इससे इनकार कर रही है. कुछ बैठक में दिये गये प्रेजेंटेशन में संकेत दिये गये है. बताया गया है प्रतिस्पर्धा में अपने आपको बनाये रखने के लिए ऐसी कवायद करने की जरूरत है.
आउटसोर्स को लेकर पदाधिकारियों की टीम को वर्कआउट करने को कहा गया है ताकि कंपनी अपने कर्मचारियों का राइटसाइजिंग करें. ऐसे कुछ विभागों के आउटसोर्सिग की प्रक्रिया प्रारंभ भी कर दी गयी है. अब तक प्रबंधन की ओर से इसे लेकर कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है. इस बार वेज रिवीजन समझौता में इसका उल्लेख है कि टयूब डिवीजन, कैंटीन समेत कुछेक विभागों का काम आउटसोर्स किया जा सकता है.