बोरा में बंद लाश कुएं से बरामद, 29

की सुबह से लापता था मासूम अफरोज... डीजीएमएस ने यूसिल के दो जीएम को किया तलब जमशेदपुर : तुरामडीह यूसिल माइंस हादसे की जांच कर रही डीजीएमएस (डायरेक्टर जेनरल ऑफ माइंस एंड सेफ्टी) ने यूसिल के दो जेनरल मैनेजर (पीएन सरकार, जीएम तुरामडीह व अजय घड़े, जीएम नरवा पहाड़) को सोमवार को धनबाद तलब किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 7:24 AM

की सुबह से लापता था मासूम अफरोज

डीजीएमएस ने यूसिल के दो जीएम को किया तलब
जमशेदपुर : तुरामडीह यूसिल माइंस हादसे की जांच कर रही डीजीएमएस (डायरेक्टर जेनरल ऑफ माइंस एंड सेफ्टी) ने यूसिल के दो जेनरल मैनेजर (पीएन सरकार, जीएम तुरामडीह व अजय घड़े, जीएम नरवा पहाड़) को सोमवार को धनबाद तलब किया है.
उधर, डीजीएमएस के चाईबासा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के दो अधिकारी सतीश कुमार और बीबी सतियार भी सोमवार को तुरामडीह माइंस की जांच कर लौट गये. बीबी सतियार अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट लेकर धनबाद मुख्यालय गये हैं.