रेलवे की 139 डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप कॉल सेवा शुरू, स्टेशन आने से पूर्व जगा रहा रेलवे
जमशेदपुर : रेलवे की वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू हो गयी है. अब रात के सफर में रेलवे यात्रियों को स्टेशन आने से पूर्व कॉल कर जगा रहा है. रेलवे की नयी सेवा ने यात्रियों को यात्रा में चैन की नींद का इंतजाम कर दिया है. जानकारी व प्रचार-प्रसाद के अभाव में अभी अधिक यात्री […]
जमशेदपुर : रेलवे की वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू हो गयी है. अब रात के सफर में रेलवे यात्रियों को स्टेशन आने से पूर्व कॉल कर जगा रहा है. रेलवे की नयी सेवा ने यात्रियों को यात्रा में चैन की नींद का इंतजाम कर दिया है. जानकारी व प्रचार-प्रसाद के अभाव में अभी अधिक यात्री इस सेवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है.
ऐसे करें 139 को एक्टिवेट. इस सुविधा को उपयोग में लेने के लिए यात्री को उस मोबाइल से 139 नंबर डायल करना होगा जो सफर के दौरान उसके पास होगा. नंबर डायल करने पर पहले अपनी पसंद की भाषा का चयन करना होगा. डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर दबाना होगा फिर 2 नंबर. यात्री से उसके दस अंकों का पीएनआर नंबर पूछा जाएगा. पीएनआर नंबर डायल करने के बाद उसे कंफर्म करने के लिए 1 नंबर दबाना होगा. यात्री को इसका कंफर्मेशन मैसेज भी मिलेगा. यात्री को गंतव्य स्टेशन आने से पहले मोबाइल पर कॉल आयेगा. यात्री जब तक कॉल को अटेंड नहीं करेगा, रेलवे सिस्टम कॉल करता रहेगा.
रिसीव करने तक बजता रहेगा अलार्म. इस सेवा को एक्टिवेट करने पर स्टेशन आने से पहले मोबाइल की घंटी बजेगी. यह घंटी तब-तक बजती रहेगी, जब तक आप फोन रिसीव नहीं करेंगे. फोन रिसीव होने पर यात्री को सूचित किया जाएगा कि स्टेशन आने वाला है.आप अपने सामानों को लेकर तैयार हो जाये.
