ब्रिज कोर्स में होगी कर्मचारी पुत्रों की इंट्री

जमशेदपुर : एनटीटीएफ (आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टीट्यूट) के ब्रिज कोर्स में टाटा स्टील व सारे ग्रुप के कर्मचारियों के बच्चों की ही इंट्री होगी. इसके लिए एनटीटीएफ की ओर से प्राथमिकताएं तय की गयी है, जिसके तहत प्रथम प्राथमिकता टाटा स्टील के कर्मचारी, जबकि दूसरी प्राथमिकता टिस ग्रुप, तीसरी प्राथमिकता टाटा ग्रुप के कंपनियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 7:52 AM
जमशेदपुर : एनटीटीएफ (आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टीट्यूट) के ब्रिज कोर्स में टाटा स्टील व सारे ग्रुप के कर्मचारियों के बच्चों की ही इंट्री होगी. इसके लिए एनटीटीएफ की ओर से प्राथमिकताएं तय की गयी है, जिसके तहत प्रथम प्राथमिकता टाटा स्टील के कर्मचारी, जबकि दूसरी प्राथमिकता टिस ग्रुप, तीसरी प्राथमिकता टाटा ग्रुप के कंपनियों के कर्मचारी और अंतिम प्राथमिकता अगर ऊपर के तीनों प्राथमिकता के बाद सीट बच जाती है, तो लोग इसके लिए अपना आवेदन दे सकते हैं.
इसके लिए 21 साल की उम्रसीमा तय की गयी है, जबकि जमशेदपुर सेंटर के लिए साइंस और गणित में 50 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी है. 29 मार्च तक लोग अपना आवेदन दे सकते हैं. ब्रिज कोर्स का इंट्रेंस टेस्ट 30 मार्च, रिजल्ट की घोषणा 31 मार्च, जबकि दाखिला की तिथि एक अप्रैल, जबकि ब्रिज कोर्स चार अप्रैल से शुरू हो जायेगा. कोर्स का फीस 400 रुपये तय किया गया है. लोग गोलमुरी के एनटीटीएफ के सेंटर में भी अपना आवेदन दे सकते हैं.
टिस ग्रुप की कंपनियां
टाटा पिगमेंट, टाटा रिफ्रेक्टरीज, टीआरएफ, टाटा रायसन, टाटा स्पांज आयरन, टायो रोल्स, टिनप्लेट कंपनी, टाटा मेटालिक्स, टीएम इंटरनेशनल लॉजिस्टिक लिमिटेड, मेटल जंक्शन कंपनी, तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी), टाटा ब्लूस्कोप, जेमिपोल, जुस्को, धामरा पोर्ट,हुगली मेट कोक
टाटा ग्रुप की कंपनी : टाटा पावर, टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस, टाटा इंजीनियरिंग व कंस्ट्रक्शन कंपनी,टाटा कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट,टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स, टाटा, टेलीसर्विसेज/टाटा इंडिकॉम, टाटा टेक्नॉलॉजी लिमिटेड व अन्य.