कटकी-समी को आज लाया जा सकता है शहर

जमशेदपुर: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद अलकायदा के आतंकी अब्दुल रहमान कटकी और धातकीडीह के अब्दुल समी को दिल्ली पुलिस कड़ी सुरक्षा में प्रोडक्शन रिमांड पर एक-दो दिनों में शहर लायेगी. दोनों के मामले की सुनवाई कर रही न्यायिक दंडाधिकारी कमल रंजन की अदालत में पेश किया जायेगा. इसके बाद पुलिस दोनों को रिमांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 7:36 AM
जमशेदपुर: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद अलकायदा के आतंकी अब्दुल रहमान कटकी और धातकीडीह के अब्दुल समी को दिल्ली पुलिस कड़ी सुरक्षा में प्रोडक्शन रिमांड पर एक-दो दिनों में शहर लायेगी. दोनों के मामले की सुनवाई कर रही न्यायिक दंडाधिकारी कमल रंजन की अदालत में पेश किया जायेगा. इसके बाद पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से दोनों को हवाई मार्ग द्वारा लाने की तैयारी की गयी है.

वहीं खबर यह भी है कि दोनों को घाघीडीह जेल में विशेष सुरक्षा व निगरानी में रखा जायेगा. इसके लिए एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मामले की जांच कर रही डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों संग रणनीति तैयार की है.

मालूम हो कि दिल्ली पुलिस की टीम ने 18 जनवरी को हरियाणा के मेवात में संदिग्ध आतंकी अब्दुल समी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम दो दिनों तक शहर आकर रुकी और अब्दुल समी का पासपोर्ट व अन्य कई दस्तावेज जब्त कर ले गयी थी. अब्दुल समी द्वारा तैयार किये गये नेटवर्क को पुलिस ने ध्वस्त करते हुए धातकीडीह से अहमद मसूद और ओल्ड पुरुलिया रोड से राजू उर्फ नसीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.