टाटा मोटर्स ने शुरू किया ट्रक ड्राइवर रेस प्रशिक्षण

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स ने टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप-2016 के सीज़न 3 का आयोजन 20 मार्च को ग्रेटर नोयडा स्थित एफ-वन रेस ट्रैक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी)में करने की घोषणा की है. भारतीय ड्राइवरों को ट्रक रेसिंग में लाने के तहत चैंपियनशिप में पहली बार भारतीय ट्रक ड्राइवरों का रेस भी आयोजित होगा. इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 9:34 AM
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स ने टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप-2016 के सीज़न 3 का आयोजन 20 मार्च को ग्रेटर नोयडा स्थित एफ-वन रेस ट्रैक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी)में करने की घोषणा की है.

भारतीय ड्राइवरों को ट्रक रेसिंग में लाने के तहत चैंपियनशिप में पहली बार भारतीय ट्रक ड्राइवरों का रेस भी आयोजित होगा. इससे पहले के सीज़न की तरह चैंपियनशिप 6 टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले अनुभवी अंतरराष्ट्रीय ड्राइवरों की मेज़बानी करेगी, जो इस उद्देश्य के लिए निर्मित 12 टाटा प्राइमा रेस ट्रक चलाएंगे.

टाटा मोटर्स ने ट्रक चलाने के पेशे को महत्वाकांक्षी बनाने के उद्देश्य के आधार पर एक नयी भारतीय ट्रक रेस चयन और प्रशिक्षण प्रोग्राम लांच की है.इन भारतीय ट्रक ड्राइवरों का चयन उन ड्राइवरों में से किया जाएगा, जो अभी देशभर में कुल मिलाकर टाटा मोटर्स के पास 12 भारतीय ट्रक ड्राइवर होंगे, जो टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप 2016 में प्रतिभागिता करेंगे.
”टाटा मोटर्स में टी-1 प्राइमा ट्रक रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे सीज़न का आयोजन कर हम खुशी महसूस कर रहे हैं. 2014 में इसे पहली बार शुरू किया गया. टी-1 भारतीय वाणिज्यिक वाहन उद्योग और टाटा मोटर्स का दमखम प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच साबित हुआ है. सीज़न 3 में भारतीय रेस ट्रक ड्राइवर पेश करने का शानदार अवसर दे रहा है. -रविंद्र पिसरोडी, कार्यकारी निदेशक, वाणिज्यिक वाहन कारोबार, टाटा मोटर्स