उलीडीह : 407 ने करीम सिटी के छात्र को कुचला
उलीडीह : 407 ने करीम सिटी के छात्र को कुचला – (मनमोहन) मानगो मौत नाम से भी फोटो है- कॉमर्स संकाय से इंटर में पढ़ाई कर रहा था कमलजीत- गंभीर हालत में लोगों ने टीएमएच पहुंचाया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची ट्यूशन पढ़ने जा रहे आनंद विहार कॉलोनी निवासी कमलजीत सिंह (19) की डिमना रोड ट्रांसपोर्ट नगर […]
उलीडीह : 407 ने करीम सिटी के छात्र को कुचला – (मनमोहन) मानगो मौत नाम से भी फोटो है- कॉमर्स संकाय से इंटर में पढ़ाई कर रहा था कमलजीत- गंभीर हालत में लोगों ने टीएमएच पहुंचाया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची ट्यूशन पढ़ने जा रहे आनंद विहार कॉलोनी निवासी कमलजीत सिंह (19) की डिमना रोड ट्रांसपोर्ट नगर के समीप 407 के धक्के से मौत हो गयी. घटना मंगलवार शाम चार बजे की है. कमलजीत करीम सिटी कॉलेज में कॉमर्स संकाय में इंटर का छात्र था. बताया जाता है कि घटना के बाद गंभीर रूप से घायल कमलजीत को लोग उठाकर एमजीएम अस्पताल ले गये. वहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक कमलजीत ने गले में छोटी कृपाण पहनी थी, जो दुर्घटना में उसके गर्दन में लगी. समाचार लिखे जाने तक उलीडीह पुलिस को किसी ने लिखित आवेदन नहीं दिया था.बुलेट स्किट होने से गिरा कमलजीतउलीडीह पुलिस के मुताबिक कमलजीत सिंह पढ़ाई के साथ-साथ डिमना चौक स्थित गेटवेल क्लीनिक में पैथलॉजी का काम करता था. उसके पिता महेंद्र सिंह बिष्टुपुर प्रेरणा क्लासेस का वैन चलाते हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद समाज के काफी लोग पहुंच गये थे. कमलजीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. घटनास्थल पर कमलजीत की बुलेट (जेएच05बीएच-8150) स्किट कर गयी. इससे वह जमीन पर गिर गया, पीछे से बिना नंबर का 407 ने कुचल दिया. मौके से चालक 407 सहित फरार हो गया.
