बष्टिुपुर : 65 बच्चों का हुआ डेंटल चेकअप (लायंस के नाम से)

बिष्टुपुर : 65 बच्चों का हुआ डेंटल चेकअप (लायंस के नाम से) संवाददाता. जमशेदपुर डीएन कमानी हाइस्कूल बिष्टुपुर में सोमवार को 65 बच्चों (कक्षा छह से नौ तक के) का डेंटल चेकअप किया गया. लायंस क्लब अॉफ जमशेदपुर स्टील लेडिस क्लब की ओर से इसका आयोजन किया गया था. डॉ अनुप्रिया रस्तोगी एवं डॉ स्मृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 9:19 PM

बिष्टुपुर : 65 बच्चों का हुआ डेंटल चेकअप (लायंस के नाम से) संवाददाता. जमशेदपुर डीएन कमानी हाइस्कूल बिष्टुपुर में सोमवार को 65 बच्चों (कक्षा छह से नौ तक के) का डेंटल चेकअप किया गया. लायंस क्लब अॉफ जमशेदपुर स्टील लेडिस क्लब की ओर से इसका आयोजन किया गया था. डॉ अनुप्रिया रस्तोगी एवं डॉ स्मृति न दांतों की जांच की. कार्यक्रम का उदघाटन फर्स्ट डिस्ट्रिक गवर्नर लायन रजनीश कुमार, जोन चेयरपर्सन विनीता साह, लायन डॉ संजय कुमार ने किया. मौके पर स्कूल प्रबंधन से विजय प्रताप सिंह, फर्स्ट पास्ट प्रेसिडेंट सुनीता सिंह, अध्यक्ष वंदना मिश्रा, पास्ट प्रेसिडेंट सुनीता सिंह, लायन मीना भगत, लायन मनजीत कौर, होमी एच पटेल, नरेंद्र सग्गु आदि उपस्थित थे.