बम से हमला करने वाले की जमानत खारिज

बम से हमला करने वाले की जमानत खारिज संवाददाता,जमशेदपुर अदालत ने सोमवार को जान मारने की नीयत से बम से हमला करने के आरोपी मंगल सांडिल की जमानत अर्जी खारिज कर दी. इस संबंध में सुदिप्त कर्मकार ने सोनारी थाना में केस दर्ज कराया था. घटना 25 जुलाई 2015 की है. घटना के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 9:03 PM

बम से हमला करने वाले की जमानत खारिज संवाददाता,जमशेदपुर अदालत ने सोमवार को जान मारने की नीयत से बम से हमला करने के आरोपी मंगल सांडिल की जमानत अर्जी खारिज कर दी. इस संबंध में सुदिप्त कर्मकार ने सोनारी थाना में केस दर्ज कराया था. घटना 25 जुलाई 2015 की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुंटाडीह के पास आरोपी मंगल साडिल ने बम से सुदिप्त पर हमला किया था. लेकिन उसके झुक जाने के कारण बम पास के कीचड़ में गिर गया था. जिस कारण बम फट नहीं पाया था. इस संबंध में आरोपी के अधिवक्ता ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी फाइल की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दी. —————————————-मुसाबनी : जलने से महिला की मौतजमशेदपुर : मुसाबनी निवासी ओनो सबर (35) की एमजीएम अस्पताल के बर्न वार्ड में मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खाना पकाने के दौरान चूल्हा से जलने के बाद महिला को इलाज के लिए बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ————————————जगन्नाथपुर : जलने से मौत जमशेदपुर : जगन्नाथपुर निवासी शुकुल सोरेन की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. खाना पकाने के दौरान जलने के बाद उसे यहां भर्ती कराया गया था.