मानगो जल्द बनेगा ग्रेटर मानगो : सरयू (मनमोहन 34)
मानगो जल्द बनेगा ग्रेटर मानगो : सरयू (मनमोहन 34) – डिमना में जुटे भाजपाई, एकजुटता का दिया परिचयजमशेदपुर. भाजपा के मानगो, उलीडीह और आजादनगर मंडल की ओर से शनिवार को डिमना लेक के पिकनिक स्पॉट पर कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो, जिलाध्यक्ष नंदजी […]
मानगो जल्द बनेगा ग्रेटर मानगो : सरयू (मनमोहन 34) – डिमना में जुटे भाजपाई, एकजुटता का दिया परिचयजमशेदपुर. भाजपा के मानगो, उलीडीह और आजादनगर मंडल की ओर से शनिवार को डिमना लेक के पिकनिक स्पॉट पर कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो, जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह उपस्थित थे. इस दौरान सरयू राय ने कहा कि मानगो जल्द ही ग्रेटर मानगो बन जायेगा. पानी और बिजली की कमी मानगोवासियों को नहीं होगी. मानगो में जल्द बड़े पार्क का निर्माण होगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता की गयी है. एमजीएम अस्पताल जल्द ही सारी सुविधाओं से लैस होगा. सांसद ने केंद्र की योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात कही. मौके पर राजेश साव, नीरज सिंह, मोहम्मद निसार, अशोक चौहान, शंकर पोद्दार, नारायण रजक, सत्येंद्र सिंह, सुखदेव गिरि, डॉ अनिल सिंह, कंहैया ओझा, संतोष चौहान, संजय सिंह, उमाशंकर सिंह, चित्तरंजन वर्मा, मुकुल मिश्रा, श्याम सिंह, सूरज नारायण, भोला पांडेय, संध्या नंदी, अंबिका पांडेय, मनोज सिंह, दीपक गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.
