एनएच-33 : दो बाइक में टक्कर, तीन घायल (मनमोहन 18 से 20)
एनएच-33 : दो बाइक में टक्कर, तीन घायल (मनमोहन 18 से 20)- वर्कर्स कॉलेज की छात्रा का पैर टूटा जमशेदपुर. एनएच-33 स्थित भिलाई पहाड़ी के पास बुधवार की दोपहर दो बाइक में टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का एमजीएम अस्पताल में इलाज कर घर भेज दिया गया. घायलों में […]
एनएच-33 : दो बाइक में टक्कर, तीन घायल (मनमोहन 18 से 20)- वर्कर्स कॉलेज की छात्रा का पैर टूटा जमशेदपुर. एनएच-33 स्थित भिलाई पहाड़ी के पास बुधवार की दोपहर दो बाइक में टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का एमजीएम अस्पताल में इलाज कर घर भेज दिया गया. घायलों में देवघर निवासी मोनिका हेम्ब्रम, संजय हेम्ब्रम और गोविंदपुर निवासी समीर कुमार सिंह शामिल है. बताया जाता है संजय हेम्ब्रम और मोनिका हेम्ब्रम गोलमुरी से अपने गांव देवघर जा रहे थे. विपरीत दिशा से समीर भी बाइक से घाटशिला से जमशेदपुर आ रहा था. भिलाई पहाड़ी के पास दोनों बाइक आमने-समाने टकरा गयी. तीनों जमीन पर गिर गये. एंबुलेंस सेवा से सभी को एमजीएम अस्पताल भेजा गया. मोनिका का पैर टूट गया है. वहीं दोनों युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है. मोनिका जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज की छात्रा है. एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद कॉलेज के कई छात्र-छात्राएं अस्पताल पहुंची.
