निलंबन से पूर्व शो-कॉज का नियम है : बलमुचु

निलंबन से पूर्व शो-कॉज का नियम है : बलमुचुजमशेदपुर : राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां द्वारा ऋषि पांडेय को पार्टी से निलंबित करने पर कहा कि पार्टी संविधान से चलती है. कोई अनुशासनहीनता की बात थी, तो अध्यक्ष को पहले शो-कॉज देना चाहिए. उनका पक्ष लेने के बाद ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 11:52 PM

निलंबन से पूर्व शो-कॉज का नियम है : बलमुचुजमशेदपुर : राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां द्वारा ऋषि पांडेय को पार्टी से निलंबित करने पर कहा कि पार्टी संविधान से चलती है. कोई अनुशासनहीनता की बात थी, तो अध्यक्ष को पहले शो-कॉज देना चाहिए. उनका पक्ष लेने के बाद ही कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन पार्टी में कोई मनमानी करेगा, तो वह चुप नहीं बैठेंगे. दूसरी अोर नट्टू झा ने कहा कि विजय खां को पार्टी से निकालने की जरूरत आ गयी है.तापस अौर नंदू पटेल को निकाला, तो पार्टी कमजोर नहीं हुई थी : बी तिवारीदूसरी ओर जिला कांग्रेस अनुशासन समिति सह जिला कांग्रेस के महासचिव बी तिवारी ने कहा कि घाटशिला के तापस चटर्जी, जमशेदपुर के नंदू पटेल, कमल किशोर अग्रवाल को पार्टी से निकाला, तो पार्टी कमजोर नहीं हुई थी क्या?. श्री तिवारी ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.