आरसेटी का 6 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशक्षिण (संपादित)

आरसेटी का 6 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण (संपादित)जमशेदपुर. बैंक अॉफ इंडिया के आरसेटी द्वारा टेल्काे में छह दिवसीय नि:शुल्क मुर्गी पालन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन आरसेटी के संयाेजक प्रहलाद राय शारदा ने दीप जलाकर किया. मौके पर संकाय सदस्य रंजीता बेहेरा, निशा कुमारी एवं प्रदीप्तो चक्रवर्ती उपस्थित थे. कार्यशाला में जिला के 27 ग्रामीण युवक-युवतिओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 1:42 AM

आरसेटी का 6 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण (संपादित)जमशेदपुर. बैंक अॉफ इंडिया के आरसेटी द्वारा टेल्काे में छह दिवसीय नि:शुल्क मुर्गी पालन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन आरसेटी के संयाेजक प्रहलाद राय शारदा ने दीप जलाकर किया. मौके पर संकाय सदस्य रंजीता बेहेरा, निशा कुमारी एवं प्रदीप्तो चक्रवर्ती उपस्थित थे. कार्यशाला में जिला के 27 ग्रामीण युवक-युवतिओं ने हिस्सा लिया. श्री शारदा ने बताया कि 2015-16 में 16 प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से 434 ग्रामीण युवक-युवतियों को प्रशिक्षित किया गया है.