एलएलबी प्रवेश परीक्षा में गौतम कुमार को पहला रैंक

एलएलबी प्रवेश परीक्षा में गौतम कुमार को पहला रैंकनामांकन के लिए 160 परीक्षार्थियों की मेधा सूची प्रकाशितजमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा गत 4 जनवरी को आयोजित एलएलबी प्रवेश परीक्षा के परिणामों की घोषणा शनिवार को कर दी गयी. परीक्षा में 188 परीक्षार्थी सफल रहे हैं, जिनकी सूची का प्रकाशन किया गया है. इसके साथ ही कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 10:40 PM

एलएलबी प्रवेश परीक्षा में गौतम कुमार को पहला रैंकनामांकन के लिए 160 परीक्षार्थियों की मेधा सूची प्रकाशितजमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा गत 4 जनवरी को आयोजित एलएलबी प्रवेश परीक्षा के परिणामों की घोषणा शनिवार को कर दी गयी. परीक्षा में 188 परीक्षार्थी सफल रहे हैं, जिनकी सूची का प्रकाशन किया गया है. इसके साथ ही कॉलेज में एलएलबी की कुल सीटों की संख्या के अनुसार 160 सफल परीक्षार्थियों की मेधा सूची का प्रकाशन किया गया है. मेधा सूची के आधार पर नामांकन होगा. यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने दी. नामांकन के लिए मेधा सूची प्रकाशित की गयी है. इस परीक्षा में गौतम कुमार ने प्रथम रैंक हासिल किया है, उनके पिता का नाम राम सिंहासन तिवारी है. परीक्षा में विकास कुमार ने द्वितीय व संदीप कुमार श्रीवास्तव ने तृतीय रैंक प्राप्त किया है. विकास के पिता का नाम आनंद कुमार लालकरण व संदीप कुमार श्रीवास्तव के पिता का नाम एचएम श्रीवास्तव है. विश्वविद्यालय की ओर से कुल 188 सफल परीक्षार्थी (छात्र-छात्रा) की सूची का प्रकाशन किया गया है.