17 ने भरा बांड, 21 पर जारी होगा वारंट

17 ने भरा बांड, 21 पर जारी होगा वारंटजमशेदपुर. सीसीए के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई के लिए शुक्रवार को चार अपराधियों की अोर से दस हजार का बांड उपायुक्त कार्यालय में भरा गया. जिला प्रशासन द्वारा 38 अपराधियों पर सीसीए के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई शुरू की गयी थी जिसमें से 13 लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 9:14 PM

17 ने भरा बांड, 21 पर जारी होगा वारंटजमशेदपुर. सीसीए के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई के लिए शुक्रवार को चार अपराधियों की अोर से दस हजार का बांड उपायुक्त कार्यालय में भरा गया. जिला प्रशासन द्वारा 38 अपराधियों पर सीसीए के तहत रोजाना हाजिरी की कार्रवाई शुरू की गयी थी जिसमें से 13 लोगों ने गुरुवार को बांड भरा था. 21 लोगों ने बांड नहीं भरा है. जिला प्रशासन द्वारा 38 लोगों के नामों के साथ पत्र भेज कर जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगा जायेगा कि इसमें से कितने लोग जेल में बंद हैं. जो आरोपी जेल में हैं उनका नाम हटा कर शेष सभी लोगों का वारंट निर्गत किया जायेगा. वारंट निर्गत के साथ ही सिटी एसपी के कार्यालय में हाजिरी शुरू होगी.