टेल्को : दहेज के लिए कमरे में बंद कर पिटाई

टेल्को : दहेज के लिए कमरे में बंद कर पिटाईजमशेदपुर. टेल्को कॉलोनी केटू/3 निवासी अंबिका को पांच लाख रुपये दहेज नहीं देने पर कमरे में बंद कर पिटाई की गयी. महिला को एक सप्ताह तक कमरे में रखने के बाद उसे मायके भेज दिया गया. अंबिका के बयान पर टेल्को थाना में पति भानु कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 9:23 PM

टेल्को : दहेज के लिए कमरे में बंद कर पिटाईजमशेदपुर. टेल्को कॉलोनी केटू/3 निवासी अंबिका को पांच लाख रुपये दहेज नहीं देने पर कमरे में बंद कर पिटाई की गयी. महिला को एक सप्ताह तक कमरे में रखने के बाद उसे मायके भेज दिया गया. अंबिका के बयान पर टेल्को थाना में पति भानु कुमार समेत जी मनोहर, एम लक्ष्मी, एम सरिता, एम जयाश्री तथा आइ शेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट के आदेश पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक शादी के कुछ माह बाद से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.