बष्टिुपुर गोपाल मैदान में छतीसगढ़ी महासम्मेलन 31 को हैरी 18
बिष्टुपुर गोपाल मैदान में छतीसगढ़ी महासम्मेलन 31 को हैरी 18महासम्मेलन में करीब 40 हजार लोगों का होगा महाजुटानसामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक एकजुटता का लेंगे संकल्प फोटो- हैरी की जमशेदपुर: बागुनहातु सीपी क्लब में अखिल भारतीय छतीसगढ़ी युवा मंच की बैठक अध्यक्ष प्यारेलाल साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 जनवरी […]
बिष्टुपुर गोपाल मैदान में छतीसगढ़ी महासम्मेलन 31 को हैरी 18महासम्मेलन में करीब 40 हजार लोगों का होगा महाजुटानसामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक एकजुटता का लेंगे संकल्प फोटो- हैरी की जमशेदपुर: बागुनहातु सीपी क्लब में अखिल भारतीय छतीसगढ़ी युवा मंच की बैठक अध्यक्ष प्यारेलाल साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 जनवरी को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में तृतीय छतीसगढ़ी महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें बंगाल, छतीसगढ़, धनबाद, बोकारो, बेरमो समेत राज्य में विभिन्न जगहों से करीब 40 हजार स्वजातीय बंधु शिरकत करेंगे. मंच के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने बताया कि समाज के उत्थान के लिए एकजुटता जरूरी है. इसलिए स्वजातीय बंधुओं को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक रुप से एकजुट होने का संकल्प लेना चाहिए. समाज के नयी पीढ़ी का कैरियर अंधकारमय हो गया है. उनका जाति, आवासीय समेत कोई भी प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है. इसका खामियाजा यह भुगतना पड़ रहा है कि नौकरी-चाकरी में बच्चों अवसर प्राप्त नहीं हो रहा है. फलस्वरूप समाज पिछड़ता जा रहा है. इस दौरान महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए कई उपसमितियों का गठन कर उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गयी. बैठक में महासचिव कमल राम यादव, गोविंद राम निषाद, शंकर दास, जयराम साहू, वासुदेव यादव समेत काफी संख्या में स्वजातीय बंधु शामिल हुए.
