सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स का वनभोज मनमोहन 9

सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स का वनभाेज मनमोहन 9जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा रविवार काे पारडीह स्थित एक हाेटल में वनभाेज सह वार्षिक मिलन समाराेह का आयाेजन किया. इस अवसर पर चैंबर के अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया, महासचिव प्रभाकर सिंह, विजय आनंद मूनका, नंद किशाेर अग्रवाल, अशाेक भालाेटिया, मानव केडिया, सत्यनारायण अग्रवाल, नितेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 8:28 PM

सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स का वनभाेज मनमोहन 9जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा रविवार काे पारडीह स्थित एक हाेटल में वनभाेज सह वार्षिक मिलन समाराेह का आयाेजन किया. इस अवसर पर चैंबर के अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया, महासचिव प्रभाकर सिंह, विजय आनंद मूनका, नंद किशाेर अग्रवाल, अशाेक भालाेटिया, मानव केडिया, सत्यनारायण अग्रवाल, नितेश धूत, पुनीत काउंटिया, डीके गाेलछा, दिनेश चाैधरी, भरत वसानी समेत कई पदाधिकारी, चैंबर के सदस्य व उनके परिवार के पांस साै से अधिक सदस्याें ने हिस्सा लिया. चैंबर के अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया ने बताया कि संख्या बल इस बार काफी अधिक था, जिसके कारण वनभाेज में लाेगाें का उत्साह देखते ही बन रहा था. वनभाेज के दाैरान बच्चाें, बड़ाें आैर कपल के लिए अलग-अलग खेल प्रतियाेगिताआें का आयाेजन किया गया. इस दाैरान बच्चाें ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया.