निकली भव्य कलश यात्रा

निकली भव्य कलश यात्रा(फोटो : मनमोहन.)-कचहरी बाबा मंदिर के स्थापना दिवस पर चौबीस घंटे का अखंड हरिकीर्तन आरंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरपुराना कोर्ट परिसर स्थित कचहरी बाबा मंदिर में लोककल्याण की कामना के साथ गुरुवार को चौबीस घंटे का अखंड हरिकीर्तन आरंभ हुआ. यह आयोजन मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया है. सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 8:32 PM

निकली भव्य कलश यात्रा(फोटो : मनमोहन.)-कचहरी बाबा मंदिर के स्थापना दिवस पर चौबीस घंटे का अखंड हरिकीर्तन आरंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरपुराना कोर्ट परिसर स्थित कचहरी बाबा मंदिर में लोककल्याण की कामना के साथ गुरुवार को चौबीस घंटे का अखंड हरिकीर्तन आरंभ हुआ. यह आयोजन मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया है. सुबह से ही पुराना कोर्ट परिसर व आसपास के क्षेत्र में हरे राम, हरे राम… गूंजता रहा. इससे पूर्व सुबह मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकली. इसमें 251 श्रद्धालु महिला-पुरुष मंदिर परिसर से मानगो स्थित स्वर्णरेखा घाट पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना के साथ कलश में जल लेकर कलश यात्रा आरंभ की. यात्रा में चार घोड़े व बैंड बाजा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहे. कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची. यहां कलश जल से पूजा-अर्चना कर हरिकीर्तन आरंभ किया गया. आयोजन में अजय कुमार, नीलम पांडेय, आनंद राव, भोला शुक्ल व वीपी तिवारी सहयोग कर रहे हैं.—————————————–खबर दो बार पढ़ी है.