समाजवादी अयूब खान को हमने खोया
समाजवादी अयूब खान को हमने खोया जमशेदपुर में समाजवाद का बड़े चेहरा माने जाने वाले अयूब खान को हमने इस साल खो दिया. वे शहर से लोकप्रिय विधायक भी रहे थे. वे 1977 में विधायक व बिहार सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष रहे मो. अयूब खान का निधन ह्रदयगति रुकने के कारण 24 […]
समाजवादी अयूब खान को हमने खोया जमशेदपुर में समाजवाद का बड़े चेहरा माने जाने वाले अयूब खान को हमने इस साल खो दिया. वे शहर से लोकप्रिय विधायक भी रहे थे. वे 1977 में विधायक व बिहार सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष रहे मो. अयूब खान का निधन ह्रदयगति रुकने के कारण 24 दिसम्बर 2015 की अहले सुबह हो गया. सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनकी पहचान रही. लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के आदेश पर उन्होंने मई 1965 में जमशेदपुर में अपना पड़ाव डाला. इस कड़ी में वे गांधी शांति प्रतिष्ठान के सचिव व अध्यक्ष बनें. इन्हें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर का भी सानिध्य प्राप्त हुआ, जिनके भारतयात्रा के दौरान कन्याकुमारी से दिल्ली तक वे उनके साथ यात्रा में शामिल रहे. 1974 का जेपी आंदोलन इनके जीवन में महत्वपूर्ण पड़ाव लाया. इसके कारण इन्हें आपातकाल में मीसा के तहत 19 महीने जेल में रहे. इन्हें समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया. जमशेदपुर पश्चिम की जनता ने इन्हें 1977 में विधायक चुना.
