राजेंद्र जी ह्यभक्त एवं भगवानह्ण विषय पर देंगे प्रवचन

राजेंद्र जी ‘भक्त एवं भगवान’ विषय पर देंगे प्रवचन श्याम सखी परिवार का तीन दिवसीय आयोजन 2 सेसाकची अग्रसेन भवन में शाम में जुटेंगे श्रद्धालुजमशेदपुर : श्याम सखी परिवार, जमशेदपुर की ओर से 2 जनवरी से तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आचार्य राजेंद्र जी भक्त और भगवान विषय पर प्रेरणादायी प्रवचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 10:31 PM

राजेंद्र जी ‘भक्त एवं भगवान’ विषय पर देंगे प्रवचन श्याम सखी परिवार का तीन दिवसीय आयोजन 2 सेसाकची अग्रसेन भवन में शाम में जुटेंगे श्रद्धालुजमशेदपुर : श्याम सखी परिवार, जमशेदपुर की ओर से 2 जनवरी से तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आचार्य राजेंद्र जी भक्त और भगवान विषय पर प्रेरणादायी प्रवचन देंगे. तीन दिन (4 जनवरी तक) चलनेवाला उक्त आयोजन साकची अग्रसेन भवन में प्रति दिन संध्या 3ः00 से 6ः00 बजे तक चलेगा. श्याम सखी परिवार की आमसभा में उक्त आशय का निर्णय लिया गया. सभा में संगठन ने नये वर्ष में ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया है, जिसकी कड़ी के रूप में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. आमसभा में सुनीता रिंगसिया, रेणु गोयल, रंजना, प्रेमा अग्रवाल, मीरा, ललिता एवं एस रिंगसिया आदि ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने पर सहमति दी है.