शिविर में 220 लोगों की हुई दंत जांच

शिविर में 220 लोगों की हुई दंत जांच जमशेदपुर. सहारा डेंटल केयर एंड रिसर्च ने गुरुवार को डीएम लाइब्रेरी के पास शिविर लगाकर 220 लोगों के दांतों की जांच की गयी तथा उन्हें दवा भी दी गयीं. डाॅ शादाब हसन ने बताया कि ठंड के कारण दांत में कनकनाहट और दर्द की शिकायत मिली है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:52 PM

शिविर में 220 लोगों की हुई दंत जांच जमशेदपुर. सहारा डेंटल केयर एंड रिसर्च ने गुरुवार को डीएम लाइब्रेरी के पास शिविर लगाकर 220 लोगों के दांतों की जांच की गयी तथा उन्हें दवा भी दी गयीं. डाॅ शादाब हसन ने बताया कि ठंड के कारण दांत में कनकनाहट और दर्द की शिकायत मिली है. इस दौरान दांत दर्द से बचाव के उपाय बताये गये. शिविर में मो टी रहमान, मो अदनान, दीपांकर सिंह, सूरज, निशांत आदि का योगदान रहा.