सुनहरे इतिहास को किया याद
सुनहरे इतिहास को किया यादफ्लैग : डीबीएमएस इंगलिश स्कूल के गोल्डन जुबिली समारोह का समापन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में पिछले तीन दिनों से चल रहे गोल्डन जुबिली समारोह का बुधवार को समापन हो गया. अंतिम दिन दो सत्रों में कार्यक्रम हुआ. पहले सत्र में स्कूल के मैनेजमेंट से जुड़े पूर्व पदाधिकारियों […]
सुनहरे इतिहास को किया यादफ्लैग : डीबीएमएस इंगलिश स्कूल के गोल्डन जुबिली समारोह का समापन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल में पिछले तीन दिनों से चल रहे गोल्डन जुबिली समारोह का बुधवार को समापन हो गया. अंतिम दिन दो सत्रों में कार्यक्रम हुआ. पहले सत्र में स्कूल के मैनेजमेंट से जुड़े पूर्व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान डीबीएमएस को स्थापित करने की दिशा में उनके योगदान को याद किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित स्कूल की चेयरमैन भानुमति नीलकंठन ने कहा कि उन्होंने 50 साल पहले ही स्कूल के भविष्य को देख लिया था. इसका कारण यह था कि उनके पास अच्छे लोगों की टीम थी. इसी टीम की बदौलत उन्होंने न सिर्फ एक स्कूल बल्कि, कई स्कूलों को स्थापित किया. पहले सत्र में स्कूल की वर्तमान मैनेजिंग कमेटी अौर पूर्व की मैनेजिंग कमेटी के सदस्य एक मंच पर आये अौर अपनी बातों को साझा किया. वहीं, दूसरे सत्र में शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का थीम था, हमारा सुनहरा इतिहास. इसके जरिये स्कूल द्वारा अब तक हासिल किये गये माइलस्टोन को याद किया गया. इसमें स्कूल को इंटरनेशनल स्कूल अवाॅर्ड मिलने से लेकर प्रिंसिपल रजनी शेखर को राष्ट्रपति अवाॅर्ड मिलने का भी जिक्र किया गया. रंगारंग कार्यक्रम में स्कूल के वर्तमान शिक्षक-शिक्षिकाअों के साथ ही पूर्व के शिक्षक-शिक्षिकाअों ने भी हिस्सा लिया.
