जिले में ठंड से अबतक चार की मौत

जिले में ठंड से अबतक चार की मौत – लगातार बढ़ रही सर्दी, गिरफ्त में आ रहे बुजुर्ग- तिरुलडीह निवासी अर्जुन अपने खेत में गिरे, मौत संवाददाता, जमशेदपुर लगातार गिर रहे पारा व कनकनी के कारण जिले में बीते 10 दिनों में चार बुजुर्गों की मौत हो चुकी है. सोमवार को बोड़ाम थाना के तिरुलडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:36 PM

जिले में ठंड से अबतक चार की मौत – लगातार बढ़ रही सर्दी, गिरफ्त में आ रहे बुजुर्ग- तिरुलडीह निवासी अर्जुन अपने खेत में गिरे, मौत संवाददाता, जमशेदपुर लगातार गिर रहे पारा व कनकनी के कारण जिले में बीते 10 दिनों में चार बुजुर्गों की मौत हो चुकी है. सोमवार को बोड़ाम थाना के तिरुलडीह निवासी अर्जुन मदुआ की मौत ठंड से मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. बताया जाता है कि वह किसी काम से शाम में अपने खेत पर गये थे. वहीं ठंड लगने से गिर गये. सुबह परिवार वालों को खेत में गिरा मिले. डॉक्टर के पास लेकर जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके पूर्व आठ दिसंबर को कदमा गणेश पूजा मैदान में अज्ञात 50 वर्षीय महिला की ठंड से मौत हो गयी थी. वहीं 16 दिसंबर को सिदगोड़ा के कपिल यादव की मौत ठंड से हुई थी. जबकि पिछले दिनों राजस्थान के साधु रतनी गोप की मौत साकची में ठंड लगने से हो गयी थी. आदित्यपुर : शिक्षिका ने जहर खायी, मौत जमशेदपुर. आदित्यपुर आनंद बिहार सोसाइटी निवासी करुणा (30) की जहर खाने से मौत हो गयी. महिला ज्ञान विद्या ज्योति की शिक्षिका थी. उन्होंने पारिवारिक विवाद के कारण जहर खा ली. इसके बाद परिजन टीएमएच लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जलने से महिला की मौत जमशेदपुर : मयूरभंज के विशोई थाना क्षेत्र की रहने वाली माला गिरि की सोमवार को टीएमएच में मौत हो गयी. 18 दिसंबर को चाय बनाने के दौरान वह जल गयी थी. उसे टीएमएच में भर्ती किया गया था.