युवाओं को हक दिलाना है : डॉ पवन पांडेय, मनमोहन
युवाआें काे हक दिलाना है : डॉ पवन पांडेय, मनमोहन – आजाद बस्ती में कई हुए युवा जदयू में शामिलजमशेदपुर. जदयू ने रविवार को मानगाे आजाद बस्ती में युवा जगाआे झारखंड बचाआे अभियान चलाया. मौके पर मुख्य अतिथि युवा जदयू के प्रदेशाध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाआें काे […]
युवाआें काे हक दिलाना है : डॉ पवन पांडेय, मनमोहन – आजाद बस्ती में कई हुए युवा जदयू में शामिलजमशेदपुर. जदयू ने रविवार को मानगाे आजाद बस्ती में युवा जगाआे झारखंड बचाआे अभियान चलाया. मौके पर मुख्य अतिथि युवा जदयू के प्रदेशाध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाआें काे उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना है. इस दौरान विशिष्ट अतिथि अब्दुल कलाम, माेहम्मद मुश्ताक, सैय्यद फिराेज, मुस्तफा, राैशन अली माैजूद थे. डॉ पांडेय ने कहा कि मानगाे विकास की बाट जाेह रहा है. डिमना लेक से शहर आनेवाली पानी की पाइप से मानगाे काे पानी नहीं दिया जा रहा है. राज्य में खनिज संपदा का लाभ युवाआें काे नहीं मिल रहा है. इस दौरान मंच के राजीव आेझा, अब्दुल मजीद माेहम्मद हकीमुद्दीन खान आदि मौजूद रहे. मौके पर माेहम्मद जावेद, माेहम्मद शब्बीर, माेहम्मद अफसर खान, तसलीम अली, शहबाज अंसारी, माेहम्मद शाहिद खान, माेहम्मद रेला, माेहम्मद महफूज, माेहम्मद मेजर, माेहम्मद मुसलिम, माेहम्मद परवएज, शाहिद आलम, उमर, कपिल, उमर फारुख ने युवा जदयू की सदस्यता ली.
