शाम होते ही शुरू होता है मौत का सफर
शाम होते ही शुरू होता है मौत का सफर – रात में चालक भारी वाहन तेज व अनियंत्रित चलाते हैं- यातायात के नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, हो रही दुर्घटनाएं निखिल सिन्हा,जमशेदपुर शाम होते ही शहर की सड़कों पर मौत का सफर शुरू हो जाता है. भारी वाहनों की ड्राइविंग तेज व अनियंत्रित ढ़ंग से […]
शाम होते ही शुरू होता है मौत का सफर – रात में चालक भारी वाहन तेज व अनियंत्रित चलाते हैं- यातायात के नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, हो रही दुर्घटनाएं निखिल सिन्हा,जमशेदपुर शाम होते ही शहर की सड़कों पर मौत का सफर शुरू हो जाता है. भारी वाहनों की ड्राइविंग तेज व अनियंत्रित ढ़ंग से होने के कारण शहरवासी काल के गाल में समां रहे हैं. रात में भारी वाहनों के चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमानी ढंग से ड्राइविंग करते हैं. इस कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. इसके बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. शहरवासियों के अनुसार पुलिस अगर सख्त हो जाये, तो दुर्घटनाएं नहीं होगी. घटना के बाद पुलिस भारी वाहनों को पकड़ कर थाना ले जाती है, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वाले चालक और मालिक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती. अगर कार्रवाई होती भी है, तो हल्के ढंग से. गोलचक्कर पर नहीं करते है नियमों का पालन रात में भारी वाहन चालक जल्दबाजी में गोलचक्कर पर नियमों का पालन नहीं करते हैं. शॉर्ट कट के चक्कर में तेजी से वाहन मोड़ते हैं. इससे दोपहिया व चार पहिया उनकी चपेट में आ जाते हैं. घटना के बाद वाहन चालक तेजी से वाहन लेकर भागते हैं. वहीं वाहन फंसने पर चालक व खलासी फरार हो जाता है. रात में नहीं दिखती ट्रैफिक पुलिस रात में शहर के किसी गोलचक्कर पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं रहते हैं. इस कारण वाहन चालक नियम तोड़कर ड्राइविंग करते हैं. बर्मामाइंस स्टार टॉकिज के पास नियमित रूप से पुलिस के जवान रहते हैं. इन गोलचक्करों पर होती है दुर्घटनाएं- साकची बड़ा गोलचक्कर- मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर- एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर- लिट्टी चौक,भुइयांडीह- गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा गोलचक्कर – बर्मामाइंस दुर्गापूजा मैदान गोलचक्कर- बर्मामाइंस एनएमएल गेट गोलचक्कर – जेम्को चौक टर्निंग. ———————-स्थानीय थाना को दी जायेगी जिम्मेवारी : एसएसपीरात में भारी वाहन चालक अगर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो उस पर कार्रवाई की जिम्मेवारी स्थानीय थाना को दी जायेगी. पूर्व में यह आदेश दिया गया है. घटनाओं को देखते हुए अादेश फिर से जारी किया जायेगा. वहीं क्षेत्र के डीएसपी को भी इन मामलों पर नजर रखने का आदेश दिया जायेगा. सुबह से रात 11 बजे तक यातायात पुलिस सड़क पर रहती है. इस कारण रात में उनको ड्यूटी पर नहीं लगायी जा सकती है. – अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूमशहर में हुई सड़क दुर्घटनाएं वर्ष – मृत – घायल 2009 – 171-3652010 – 188-2862011 – 108-2702012 – 189-3352013 – 148-3522014 – 154- 3432015 – 90 —–
