बच्चों ने दिया ज्वाय अॉफ लाइफ का संदेश (माउंट लिटेरा)

बच्चों ने दिया ज्वाय अॉफ लाइफ का संदेश (माउंट लिटेरा) जमशेदपुर. पारडीह स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने ज्वाय अॉफ लाइफ थीम पर अपनी कलात्मक प्रतिभा का बेजोड़ नमूना पेश किया. बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से तनाव मुक्त रह कर आनंद प्राप्ति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 9:33 PM

बच्चों ने दिया ज्वाय अॉफ लाइफ का संदेश (माउंट लिटेरा) जमशेदपुर. पारडीह स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने ज्वाय अॉफ लाइफ थीम पर अपनी कलात्मक प्रतिभा का बेजोड़ नमूना पेश किया. बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से तनाव मुक्त रह कर आनंद प्राप्ति का संदेश दिया. उन्होंने जाति, धर्म, मजहब अौर समुदाय से उपर उठ कर मानवता को सबसे बड़ा धर्म बताया. बच्चों ने लघु नाटक भी पेश किया. इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर ललिता सरीन अौर प्रिंसिपल कविता अग्रवाल ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की अौर उन्हें पुरस्कृत किया.