अष्टम श्याम शरद महोत्सव 20 को

अष्टम श्याम शरद महोत्सव 20 को फ्लैग ::: श्याम गुणगान बाल मंडल करेगा आयोजन- जुगसलाई राजस्थान शिवमंदिर में जुटेंगे श्यामभक्तजमशेदपुर. श्याम गुणगान बाल मंडल ने बैठक कर आगामी 20 दिसंबर को राजस्थान शिवमंदिर, जुगसलाई में अष्टम श्याम शरद महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया. उक्त आयोजन में 351 श्याम भक्त श्याम प्रभु को निशान अर्पित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:28 PM

अष्टम श्याम शरद महोत्सव 20 को फ्लैग ::: श्याम गुणगान बाल मंडल करेगा आयोजन- जुगसलाई राजस्थान शिवमंदिर में जुटेंगे श्यामभक्तजमशेदपुर. श्याम गुणगान बाल मंडल ने बैठक कर आगामी 20 दिसंबर को राजस्थान शिवमंदिर, जुगसलाई में अष्टम श्याम शरद महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया. उक्त आयोजन में 351 श्याम भक्त श्याम प्रभु को निशान अर्पित करेंगे. प्रात: 8:00 बजे से राजस्थान शिवमंदिर से निशान यात्रा निकालकर श्याम प्रभु को नगर भ्रमण कराया जायेगा. यह निशान यात्रा एमई स्कूल रोड, मारवाड़ी पारा रोड, नया बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, मेन रोड, महतो पारा रोड होते हुए बैकुंठ धाम पहुंचेगी. निशान चढ़ाने के लिए कूपन संस्था के प्रचार वाहन, जितेंद्र फैंसी स्टोर, रानी सती फैंसी स्टोर, श्याम मेडिकल एजेंसी से प्राप्त होगा. 21 दिसंबर को नानी बाई रो मायरो एवं भजनों की अमृत वर्षा होगी जिसमें कोलकाता के विनोद मंदिरा ग्रुप के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे, जबकि कोलकाता के ही मनीष शर्मा एवं जमशेदपुर के अशोक आगीवाल भजन प्रस्तुत करेंगे. बैठक में मनीष पुरोहित, दीपक सोंथालिया, मनोज पुरिया, जितेंद्र धूत, सुभाष शर्मा, सुभाष दायमा, बासु एवं दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित थे.