धर्म के साथ खिलवाड़ करनेवालों को कड़ी सजा मिले : नफाज- ए- शरिया
धर्म के साथ खिलवाड़ करनेवालाें को कड़ी सजा मिले : नफाज- ए- शरिया (13 मुसलिम)जमशेदपुर. आजादनगर स्थित मदरसा दारुस सलाम प्रांगण में डॉ नुरूज्जमां की अध्यक्षता में धार्मिक संस्था नफाज-ए-शरिया के तत्वावधान में बैठक हुई, जिसमें महासभा के नेता द्वारा दिये गये बयान की निंदा की गयी. इमाम माैलाना सगीर आलम फैजी ने कहा कि […]
धर्म के साथ खिलवाड़ करनेवालाें को कड़ी सजा मिले : नफाज- ए- शरिया (13 मुसलिम)जमशेदपुर. आजादनगर स्थित मदरसा दारुस सलाम प्रांगण में डॉ नुरूज्जमां की अध्यक्षता में धार्मिक संस्था नफाज-ए-शरिया के तत्वावधान में बैठक हुई, जिसमें महासभा के नेता द्वारा दिये गये बयान की निंदा की गयी. इमाम माैलाना सगीर आलम फैजी ने कहा कि हर किसी काे दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए. डॉ अफराेज शकील ने कहा कि सरकार संविधान में ऐसा संशाेधन करे, ताकि धर्म के साथ खिलवाड़ करनेवालाें काे कड़ी सजा मिल सके. डॉ नूरजमां खान ने कहा कि एक बड़ी साजिश रची जा रही है, जिसका सभी काे मिलकर मुकाबला करना हाेगा. सभा का संचालन डॉ अफराेज शकील व धन्यवाद ज्ञापन सलीम गाैसी ने किया. इस अवसर पर हाफिज जमालउद्दीन, माैलाना बशीर अहमद, माैलान हमीद रजा, माैलाना वसीम अंसारी, माैलाना अबरार, हाफिज माेहम्मद शफी, माेहम्मद अब्बास, सैफुज्जमां, शाकिर अजीमाबादी, शेख निसामुद्दीन समेत कई सदस्य उपस्थित थे.
