सौरभ को मिले आठ अवॉर्ड:::लीड

सौरभ को मिले आठ अवाॅर्ड:::लीड (फोटो : उमा.)लिटिल फ्लावर स्कूल में ग्रेजुएशन डे समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में शनिवार को ग्रेजुएशन डे समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर डॉ डी डिसूजा ने समारोह की शुरुआत की. साथ ही छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:41 PM

सौरभ को मिले आठ अवाॅर्ड:::लीड (फोटो : उमा.)लिटिल फ्लावर स्कूल में ग्रेजुएशन डे समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में शनिवार को ग्रेजुएशन डे समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर डॉ डी डिसूजा ने समारोह की शुरुआत की. साथ ही छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए हमेशा और अधिक बेहतर करने की सीख दी. समारोह में छात्र-छात्राओं के बीच मुख्य रूप से 49 अवॉर्ड बांटे गये, जिनमें आठ अवाॅर्ड छात्र सौरभ प्रसाद के नाम रहे. इनमें टेल्को अवाॅर्ड, सिस्टर हेलेना अवाॅर्ड, मिस्टर एंड मिस्टर प्रभात सिन्हा अवाॅर्ड, टाटा कमिंस यंग एचीवर्स अवाॅर्ड, आशीष सिन्हा मेमोरियल कप, सर जहांगीर गांधी अवाॅर्ड व अन्य शामिल हैं. समारोह में शैक्षणिक के साथ सह शैक्षणिक व खेल गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया. इनमें अनिकेत को बेस्ट स्पोर्ट्स मैन व जयसिंता को बेस्ट स्पोर्ट्स वीमेन और बेस्ट एथलीट ब्वॉय आशीष गुप्ता व बेस्ट एथलीट गर्ल का अवाॅर्ड जी अखिला को प्रदान किया गया. समारोह में छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस अवसर पर प्राचार्या सिस्टर हिल्डा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.