रमेश हांसदा ने पत्नी साकरो के समर्थन में मांगा वोट (फोटो-डीएस 10)

रमेश हांसदा ने पत्नी साकरो के समर्थन में मांगा वोट (फोटो-डीएस 10) जमशेदपुर. उत्तरी करनडीह पंचायत की मुखिया प्रत्याशी साकरो हांसदा ने पति रमेश हांसदा के साथ बुधवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. दोनों प्लेजर स्कूटी में माइकसेट लेकर खुद चौक-चौराहों पर मतदाताओं से संपर्क साधते रहे. रमेश हांसदा ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 9:45 PM

रमेश हांसदा ने पत्नी साकरो के समर्थन में मांगा वोट (फोटो-डीएस 10) जमशेदपुर. उत्तरी करनडीह पंचायत की मुखिया प्रत्याशी साकरो हांसदा ने पति रमेश हांसदा के साथ बुधवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. दोनों प्लेजर स्कूटी में माइकसेट लेकर खुद चौक-चौराहों पर मतदाताओं से संपर्क साधते रहे. रमेश हांसदा ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के विकास से लिए वे पत्नी साकरो हांसदा के समर्थन में मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं. मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने घर-घर जाकर भी मतदाताओं से समर्थन मांगा़