नये रजस्ट्रिी भवन का हस्तांतरण, कामकाज जनवरी से

नये रजिस्ट्री भवन का हस्तांतरण, कामकाज जनवरी सेजमशेदपुर : भवन निर्माण विभाग ने नये रजिस्ट्री भवन का हस्तांतरण मंगलवार को किया. भवन अवर निबंधक अशोक कुमार सिन्हा को सौंपा गया. इस पर 73 लाख 35 हजार की लागत आयी है. भवन का निर्माण कार्य 6 जनवरी 15 को शुरू किया गया था. 5 अक्तूबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:51 PM

नये रजिस्ट्री भवन का हस्तांतरण, कामकाज जनवरी सेजमशेदपुर : भवन निर्माण विभाग ने नये रजिस्ट्री भवन का हस्तांतरण मंगलवार को किया. भवन अवर निबंधक अशोक कुमार सिन्हा को सौंपा गया. इस पर 73 लाख 35 हजार की लागत आयी है. भवन का निर्माण कार्य 6 जनवरी 15 को शुरू किया गया था. 5 अक्तूबर को निर्माण पूरा कर लिया गया था. संभवत: जनवरी से इसमें कामकाज शुरू हो जायेगा. नये भवन में बिजली, पानी, बाउंड्रीवाल, गेट नहीं होने पर अवर निबंधक ने डीसी को पत्र लिखा था. बिजली, पानी का कनेक्शन जुस्को से मिलने और गेट, बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य जल्द कराने का भवन निर्माण विभाग से आश्वसन मिलने पर अवर निबंधक ने भवन लिया. वर्तमान में निबंधन विभाग उद्योग विभाग के पुराने भवन में चल रहा है.