एसिडिटी से भी हो सकती है मसूड़ों में सूजन

एसिडिटी से भी हो सकती है मसूड़ों में सूजनफोटोडॉ बिमलेश कुमार, डेंटिस्ट मसूड़ों में सूजन (गिल्टी) की समस्या कई कारणों से हो सकती है. यह बीमारी मुंह की सही ढंग से सफाई न करने, गुटखा व तंबाकू का सेवन करने या एसिडिटी के कारण भी हो सकती है. बीमारी होने से मरीज को ब्रश करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:19 PM

एसिडिटी से भी हो सकती है मसूड़ों में सूजनफोटोडॉ बिमलेश कुमार, डेंटिस्ट मसूड़ों में सूजन (गिल्टी) की समस्या कई कारणों से हो सकती है. यह बीमारी मुंह की सही ढंग से सफाई न करने, गुटखा व तंबाकू का सेवन करने या एसिडिटी के कारण भी हो सकती है. बीमारी होने से मरीज को ब्रश करने के दौरान मसूड़ों से खून निकलता है. मसूड़ों में दर्द होता है. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. बीमारी से बचाव के लिए तंबाकू युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. सुबह-शाम ब्रश करें, खासतौर पर रात का खाना खाने के बाद ब्रश करना जरूरी होता है. मसाले व तैलीय खाद्य पदार्थ के सेवन से बचें, ताकि एसिडिटी न हो. बीमारी : मसूड़ों में सूजन. लक्षण : ब्रश के दौरान मसूड़ों से खून निकलना व मसूड़ों में दर्द. बचाव : तंबाकू का सेवन न करें व सुबह-शाम ब्रश करें.