ब्रह्मर्षि विकास मंच : 10 को पारवारिक सम्मेलन
ब्रह्मर्षि विकास मंच : 10 को पारवारिक सम्मेलनफ्लैग ::: कार्यक्रम को लेकर मनाेनीत किया जायेगा संयोजकजमशेदपुर. ब्रह्मर्षि विकास मंच ने सोमवार को रामनारायण शर्मा के टेल्को स्थित आवास में बैठक कर आगामी 10 जनवरी को आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह को लेकर स्मारिका, प्रचार-प्रसार, स्वागत सहित कोष समिति आदि गठित करने पर विचार किया. निर्णय लिया […]
ब्रह्मर्षि विकास मंच : 10 को पारवारिक सम्मेलनफ्लैग ::: कार्यक्रम को लेकर मनाेनीत किया जायेगा संयोजकजमशेदपुर. ब्रह्मर्षि विकास मंच ने सोमवार को रामनारायण शर्मा के टेल्को स्थित आवास में बैठक कर आगामी 10 जनवरी को आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह को लेकर स्मारिका, प्रचार-प्रसार, स्वागत सहित कोष समिति आदि गठित करने पर विचार किया. निर्णय लिया गया कि इसके लिये एक संयोजक मनोनीत किया जायेगा. बैठक में मंच के महासचिव सुधीर कुमार सिंह, अनामिका प्रभात, डाॅ अनिता शर्मा, ब्रजभूषण सिंह, देवानंद सिंह, प्रमोद राय, विनोद शुक्ला, अनिल ठाकुर, रामप्रकाश पांडेय, राकेश सिंह, अमित, साकेत, मनीष आदि मौजूद थे. महिला संगठन ने भी की बैठक वहीं ब्रह्मर्षि महिला संगठन ने उषा सिंह के बारीडीह स्थित आवास में बैठक कर समारोह में महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक करने पर विचार किया. मौके पर महिला संयोजक डाॅ अनीता शर्मा, उषा सिंह, अनामिका प्रभात, मंजू सिंह, चंचला ठाकुर, वसुंधरा देवी, प्रभा देवी, सुमि॑त्रा देवी, मीना सिंह, विमला सिंह, सावि॑त्री शुक्ला, अनीता सिंह, शीला देवी आदि मौजूद थीं.
