एमजीएम : चूहा मारने के लिए टेंडर

एमजीएम : चूहा मारने के लिए टेंडर जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल को चूहों के आतंक से मुक्त कराने के लिए अस्पताल के प्रबंधन ने 15 हजार रुपये में एक एजेंसी को टेंडर दिया है. ज्ञात हो कि चूहों द्वारा कागजातों को काटने व शवों को खा जाने से अस्पताल में अक्सर हंगामा होता रहता है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 7:38 PM

एमजीएम : चूहा मारने के लिए टेंडर जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल को चूहों के आतंक से मुक्त कराने के लिए अस्पताल के प्रबंधन ने 15 हजार रुपये में एक एजेंसी को टेंडर दिया है. ज्ञात हो कि चूहों द्वारा कागजातों को काटने व शवों को खा जाने से अस्पताल में अक्सर हंगामा होता रहता है.