बष्टिुपुर : 107 लोगों ने किया रक्तदान

बिष्टुपुर : 107 लोगों ने किया रक्तदान(फोटो ऋषि अभी आयी नहीं है)-राज क्लब गंडा समाज की ओर से सर्किट हाउस एरिया स्थित निर्मल भवन में आयोजित हुआ शिविरजमशेदपुर . सर्किट हाउस एरिया स्थित निर्मल भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. राज क्लब गंडा समाज द्वारा इसका आयोजन किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:42 PM

बिष्टुपुर : 107 लोगों ने किया रक्तदान(फोटो ऋषि अभी आयी नहीं है)-राज क्लब गंडा समाज की ओर से सर्किट हाउस एरिया स्थित निर्मल भवन में आयोजित हुआ शिविरजमशेदपुर . सर्किट हाउस एरिया स्थित निर्मल भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. राज क्लब गंडा समाज द्वारा इसका आयोजन किया गया था. शिविर का उद्घाटन टाटा स्टील अरबन सर्विसेज के प्रमुख माधव शरण, समाजसेवी बेली बोधनवाला ने किया. मौके पर संगठन के अध्यक्ष नरेश कुमार टांडिया, केके आवास के निदेशक व समाजसेवी विकास सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह, सुररंजन राय, कमल विभार, दुर्गा महानंद, हिरण दीप, कमलेश विभार, फूलचंद्र राय, संजय महानंद, मोना सरदार, राम महानंद, निशा पाल, ताना नाग सहित अन्य लोग उपस्थित थे.