टाटा रेल थाना : एसएन झा बने नये थाना प्रभारी

टाटा रेल थाना : एसएन झा बने नये थाना प्रभारीजमशेदपुर. टाटा रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने टाटानगर रेल थाना प्रभारी के पद पर श्याम नंदन झा की पोस्टिंग की है. इस संबंध में रेल एसपी के हस्ताक्षर से नोटिस जारी किया गया है. श्री झा टाटा रेल थाना में बतौर दारोगा पदस्थापित थे अौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:10 PM

टाटा रेल थाना : एसएन झा बने नये थाना प्रभारीजमशेदपुर. टाटा रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने टाटानगर रेल थाना प्रभारी के पद पर श्याम नंदन झा की पोस्टिंग की है. इस संबंध में रेल एसपी के हस्ताक्षर से नोटिस जारी किया गया है. श्री झा टाटा रेल थाना में बतौर दारोगा पदस्थापित थे अौर हाल में ही एएसआइ से एसआइ में प्रोमोशन मिला था. वहीं सीनियर दारोगा अशोक राम को टाटा रेल थाना प्रभारी के पद से टाटा रेल पुलिस लाइन भेजा गया है. अशोक राम टाटा रेल थाना में पिछले डेढ़ वर्ष से थाना प्रभारी के पद पर थे.