अकोंगोना टीम ने जीता क्विज

अकोंगोना टीम ने जीता क्विजविद्या भारती चिन्मया विद्यालय फोटो चिन्मया नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में शनिवार को क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें धार्मिक, सामाजिक, इतिहास से जुड़े प्रश्न पूछे गये. कुल 12 राउंड में प्रतियोगिता हुई. इसमें स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों ने हिस्सा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:37 PM

अकोंगोना टीम ने जीता क्विजविद्या भारती चिन्मया विद्यालय फोटो चिन्मया नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में शनिवार को क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें धार्मिक, सामाजिक, इतिहास से जुड़े प्रश्न पूछे गये. कुल 12 राउंड में प्रतियोगिता हुई. इसमें स्कूल के सीनियर सेक्शन के बच्चों ने हिस्सा लिया. अंतिम रूप से टीम अकोंगोना विजेता रही. टीम में सुमन दंडायत, सूरज कुमार अौर मनीष कुमार शामिल थे. वहीं उपविजेता मैकेन्ले में आयुषी कुमारी, अभिनव ठाकुर अौर राहुल पांडेय शामिल थे.